मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा महुआडांड़ प्रखंड के कई मुद्दे को सक्रियता के साथ सदन में उठाने का किया जा रहा है कार्य।
महुआडांड़ में हामी चौक से लेकर मेढांरी,ओरसा छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक कुल 14 किलोमीटर में 6 से 7 किलोमीटर पथ वन विभाग में भाग में पड़ता है जिसका अनापत्ति प्रमाण पत्र वन विभाग द्वारा नहीं दिया गया है। यह प्रश्न मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा सदन में उठाया गया। अगर यह सड़क का निर्माण हो जाता है तो ओरसा पंचायत के लोगों समेत छत्तीसगढ़ और झारखंड के लोगों को आने जाने के लिए काफी सुविधा होगी।बताते चलें कि विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा इससे पूर्व में भी महुआडांड़ में अनुमंडलीय अस्पताल, पोस्टमार्टम हाउस, नेतरहाट सिरसी भाया होते हुए 7 किलोमीटर तक पथ निर्माण समेत महुआडांड़ से संबंधित अन्य मुद्दों को सदन में प्रमुखता के साथ उठाने का कार्य किया गया है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य अगर यह सारी सुविधाएं महुआडांड़ अनुमंडल को मिल जाती है तो इससे यहां के लोगों काफी सुविधाएं मिल सकती है। आगे श्री सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी साथ ही गांव में विकास भी होगा। 10 वर्षों से अधिक दिनों से सड़क जर्जर पड़ा हुआ है, समस्या वन विभाग से जुड़ा हुआ था जो 7 किलोमीटर पथ पर वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दे रहा था। जिसके बाद पिछले सप्ताह विधानसभा सत्र में झारखंड सरकार के समक्ष बातों को रखे हुए हैं जिसके बाद सरकार ने जल्द निर्णय लेने की बात कही है जिसके बाद सड़क का सर्वे कराकर जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा।