Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर प्रखंड प्रशासन ने समिति के साथ की बैठक दिए कई दिशा निर्देश

*रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर प्रखंड प्रशासन ने समिति के साथ की बैठक दिए कई दिशा निर्देश*

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह :- जिला उपायुक्त और पुलिस कप्तान के संयुक्त निर्देश पर रामनवमी के उपलक्ष में 2 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर थाना परिसर में समिति के साथ प्रखंड प्रशासन के द्वारा बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की जहां बैठक भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी और थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के साथ बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी , सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद मौजूद थे । बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने समितियों को निर्देश दिया कि शांति व्यवस्था और सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाए जिसमें प्रखंड प्रशासन का पूरा सहयोग समितियों को मिलेगा उन्होंने यह भी कहा कि शोभा यात्रा के दौरान किसी भी तरह के भड़काऊ भाषण जगाने का प्रयोग ना हो यह भी समिति को सुरक्षित करना होगा और अगर निर्देश का अनुपालन नहीं हुआ तो समिति की पूरी कमेटी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी । जाति की रामनवमी को लेकर 2 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय के पंचमुखी शिव मंदिर से सुबह शोभा यात्रा निकाली जानी है जिसकी अनुमति रूट मैप को लेकर प्रखंड प्रशासन के द्वारा समिति को भी कई दिशा निर्देश दिए गए । बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष जितेंद्र शाह , मनोज प्रसाद ,हिमांशु गुप्ता ,विकास सिंह ,नंदन सिंह , प्रवीण कुमार, पारस जयसवाल , सुबोध कुमार चंद्रवंशी , मनोज सिंह चेरो ,मनीष कुमार भगत राजेंद्र प्रसाद ,उपेंद्र प्रसाद ओपी ,समेत कई लोग मौजूद थे ।

Related Post