Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पोटका हल्दीपोखर में रामनवमी एवं हनुमान झांकी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई

पोटका प्रखंड क्षेत्र के हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस एवं नवमी को होने वाले हनुमान झांकी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा प्रशासन द्वारा जुलूस के रूट को लेकर भी राम नवमी पूजा कमेटी एवं स्थानीय लोगों से बात की गई तथा शांतिपूर्ण ढंग से राम नवमी पूजा संपन्न हो इस दौरान कोबाली थाना परिसर में 5 अप्रैल को शांति समिति की बैठक करने का निर्णय लिया गया वही इस दौरान प्रशिक्षु एसपी प्रवीण पुष्कर, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ इम्तियाज अहमद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, श्री श्री सार्वजनिक रामनवमी पूजा कमेटी के लाइसेंस धारी रतन सोनकर द्वारा रंकनी माता की मंदिर से हल्दीपोखर बाजार तक पैदल मार्च करते हुए सड़क किनारे खड़े वाहन के मालिकों एवं लोगों को घर निर्माण कार्य के लिए रखा गया वस्तुओं को सड़क किनारे से हटाने का निर्देश दिया गया | ताकि रामनवमी का जुलूस मैं कोई दिक्कत है ना हो एवं जुलूस सफलतापूर्वक निकाला जा सके वहीं रामनवमी पूजा मैं सुरक्षा को लेकर प्रशासन किसी भी तरह कोताही बरतना नहीं चाहती है | जिसको लेकर राम नवमी पूजा में सुरक्षा को मद्देनजर कड़े इंतजाम किए जाएंगे |

Related Post