Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

दावते इस्लामी का मदनी काफिला पहुंचा महुआडांड़ लोगों को दे रही है नेकी की दावत।

दावते इस्लामी का मदनी काफिला पहुंचा महुआडांड़ लोगों को दे रही है नेकी की दावत।

महुआडांड़ जामिया नूरिया ज्याउल इस्लाम मस्जिद में गुमला पतराटोली से एक मदनी काफला पहुंची हुई है जो 3 दिन तक महुआडांड़ जामा मस्जिद में रुकेगी। इस दरमियान 3 दिनों तक इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को नेकी की दावत देने का काम किया जा रहे हैं साथ ही लोगों को मस्जिद तक आने की दावत भी दी जा रही है। काफिले के अमीर सुलेमान अत्तारी के द्वारा लोगों मिलकर नमाज रोजा वह इस्लाम के अन्य मुद्दों पर बात की जा रही है और लोगों को समझाया जा रहा है की इबादत से ही अल्लाह को राजी किया जा सकता है बुरे काम छोड़कर अच्छे रास्ते पर आ जाए और अल्लाह की इबादत करें इसी में कामयाबी और कामरानी है।

Related Post