Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पोटका बनाकाटा काली घाटी आश्रम में देव सभा एवं अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसड़ा पंचायत के झारखंड उड़ीसा बॉर्डर पर प्राकृतिक पहाड़ों एवं जंगल के बीच बनाकाटा काली घाटी आश्रम मैं श्री श्री बाबा बांका ध्यान घर कमेटी द्वारा उपस्थित76 महिलाओं द्वारा नजदीकी नदी से घट में पानी लेकर कलश यात्रा करते हुए मांकाली मंदिर में पहुंच कर विधिवत रूप से पुजारी एवं पुजारिन राखाल सरदार एवं सुबाषिनी सरदार द्वारा मांकाली की पूजा अर्चना किया गया वही इस अनुष्ठान में पूर्व विधायक मेनका सरदार दुखनी माई सरदार मनोज सरदार एवं रविंद्रनाथ सरदार श्यामल महाकुंड़ उपस्थित होकर अनुष्ठान में शामिल हुए बताते चलें की यहां मां काली की पूजा 1980 से शुरू हुई थी तभी से प्रत्येक वर्ष मां काली की पूजा धूमधाम से होते आ रहा है वही मंदिर के सामने मां काली की देव सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें देव देवी ऋषि मुनियों आदि के मिट्टियों से बना मूर्ति रखा गया एवं सभी का विधिवत रूप से पुजारी द्वारा पूजा अर्चना किया गया माता की पूजा अर्चना के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया जहां दूर-दूर विभिन्न गांव से लोग एवं भक्तों उपस्थित हुए वही कमेटी द्वारा कलश यात्रा के पश्चात उपस्थित महिलाओं बच्चे बूढ़े सभी को बैठा कर खिचड़ी भोग खिलाया गया हैसड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध सरदार ने कहा कि (बंगला 1387) अंग्रेजी 1980 से मां की पूजा अर्चना चालू हुई थी तभी से प्रत्येक वर्ष इस अनुष्ठान होते आ रहा है यहां विभिन्न गांव से सैकड़ों भक्तों मां की पूजा अर्चना एवं मन्नत करने पहुंचते है एवं मां की आशीर्वाद लेते हैं जिससे सभी को सुख शांति प्राप्ति होती है इस अनुष्ठान में कमेटी के पूर्व मुखिया सुबोध सरदार ओरुस्तम सरदार ग्राम प्रधान जीतेंन सरदार बबलू सरदार मेया लाल सरदार कागेन सरदार विश्वनाथ सरदार हरीश सरदार हिमांशु सरदार के साथ समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे

 

Related Post