कुआ में बैल डूब जाने से एक बैल की मौत
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहर ,सदर प्रखंड के सासंग पंचायत के समीप कोड़ास ग्राम में रविवार की दोपहर कुआं में बैल डूब जाने बैल की मौत हो गई। वही भुक्तभोगी अख्तर मियां ने बताया कि कोड़ास ग्राम निवासी समसू मिया के दौरा कुछ साल पूर्व सिंचाई को लेकर मनरेगा के तहत कूप निर्माण कराया गया था जो फिलाल कुआ काफ़ी जर्जर हो गया है । कुआं जहा जहां-तहां टूट जाने के कारण आसपास के गाय बैल कुआं में पानी पीने जाते हैं।
इससे पहले भी कुआं में पानी पीने के दौरान दो बैल की मौत हो चुकी है। आगे अख्तर ने बताया कि अहले सुबह हम लोग चरने को लेकर बैल को खोले । दोपहर में बैल को पानी पिलाने को लेकर खोजने लगे । कुआं के तरफ जा कर देखा बैल कुआं में डूबा हुआ है । कुआं से बाहर निकाला तब बैल की मौत हो चुकी थी।