Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

महामहिम राज्यपाल दुसरे दिन भी झारखंड की रानी नेतरहाट में, विद्यालय समेत अन्य स्थानों का किया भ्रमण।

महामहिम राज्यपाल दुसरे दिन भी झारखंड की रानी नेतरहाट में, विद्यालय समेत अन्य स्थानों का किया भ्रमण।

 

झारखंड की रानी कही जाने वाली महुआडांड के नेतरहाट दौरे के दूसरे दिन रविवार को राज्यपाल श्री रमेश बैस ने नेतरहाट विद्यालय का भ्रमण किया।इस मौके पर नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।इस क्रम में उन्होंने नेतरहाट विद्यालय के पुस्तकालय, जीव विज्ञान, भौतिकी एवं रसायन शास्त्र के प्रयोगशाला का जायजा लिया।उन्होंने विद्यालय के आर्ट गैलरी में छात्रों के द्वारा बनाये गये पेंटिंग एवं चित्रों का अवलोकन किया एवं प्रशंसा भी की।इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल नेतरहाट विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये,जहाँ पर उन्हें अंगवस्त्र पहना सम्मानित किया गया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर आधारित नेतरहाट विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल किया है तथा वे देश को अपनी सेवा दे रहे हैं l उन्होंने प्रेक्षागृह में उपस्थित छात्रों को विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों से प्रेरणा लेने तथा विद्यालय की गौरवशाली परम्परा को बनाये रखने की बात कही साथ ही उन्होंने लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन का उदाहरण भी दिया एवं इनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

उन्होंने छात्रों को पूरी लगन के साथ पढ़ाई कर लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया एवं छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व भी बताया।उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी।कार्यक्रम के दौरान नेतरहाट विद्यालय के आर्ट गैलरी के छात्र एवं शिक्षको ने माननीय राज्यपाल को उनके द्वारा बनाई गई राज्यपाल महोदय का चित्र भी भेंट किया।कार्यक्रम में अंत धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह वरिष्ठ शिक्षक विंध्याचल पांडेय ने किया।इस मौके पर उपरोक्त लोगो के अलावा उपायुक्त लातेहार अबु इमरान, आरक्षी अधीक्षक अंजनी अंजन, निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एसडीओ नीत निखिल सुरीन, एसडीपीओ राजेश कुजूर, सदर डीएसपी डॉ कैलाश करमाली डीएसओ शिवेंद्र सिंह,नेतरहाट विद्यालय के शिक्षक प्रसाद पासवान,प्रशासनिक अधिकारी रौशन कुमार बक्शी समेत कई अधिकारी एवं विद्यालय कर्मी मौजूद थे।

राज्यपाल ने विद्यार्थियों से ली जानकारी।

महामहिम राज्यपाल ने नेतरहाट विद्यालय भ्रमण के क्रम में विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया साथ ही बोश आश्रम का निरीक्षण भी किया तथा विद्यालय के प्राचार्य से छात्रों के पठन-पाठन के बारे जानकारी लिया।इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल ने विद्यालय के धातु कर्मशाला, काष्ठ कर्मशाला का निरीक्षण किया।उन्होंने विद्यालय स्तर पर छात्रों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रशंसा की।महामाहिम राज्यपाल ने नेतरहाट विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

 

झारखंड के पर्यटन स्थल को विकसित करने की जरुरत है:राज्यपाल

जबसे मैं झारखंड का राज्यपाल बना तबसे मेरी नेतरहाट घूमने की इच्छा थी,नेतरहाट में घूमने वाली सभी जगह मैं घूमा, सभी जगह बहुत अच्छे लगे।पर्यटन की दृष्टि से पूरे झारखंड के हरेक जिले में कोई न कोई ऐसी जगह है जहाँ सिर्फ उसको विकास करने की जरुरत है।पर्यटक कोई आए तो उसके रहने की व्यवस्था एवं चाय नाश्ते की व्यवस्था हो जाए तो उसका विकास हो जाएगा।यहाँ पर्यटन की अपार संभावना है मैंने सचिव एवं मंत्री से भी इस संबंध में बात की है और समय निर्धारित कर कार्य करने का निर्देश भी दिया है।

झारखंड से बाहर के पर्यटको को अभी तक यहाँ के पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी नहीं है यदि हम धार्मिक पर्यटन स्थल एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थल का सर्कल बना दे तो यह बहुत फायदेमंद होगा और देश के नक़्शे में पर्यटन के तौर पर झारखंड का भी एक नाम होगा।

Related Post