Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

स्कूल शुरू नहीं होने से माकपा नेता ने हैरानी जताई ग्रामीणों और छात्र छात्राओं ने की उपायुक्त से स्कूल चालू कराने की मांग: अयूब खान

स्कूल शुरू नहीं होने से माकपा नेता ने हैरानी जताई

 

*ग्रामीणों और छात्र छात्राओं ने की उपायुक्त से स्कूल चालू कराने की मांग: अयूब खान*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 27 मार्च 2022 को चंदवा के कामता पंचायत ग्राम भुसाढ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुसाढ को ग्राम

बृंदा के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बृंदा में मर्ज करने के बाद गांव की बेटे और बेटियां करीब 6 कि0मी0 दूर दुसरे गांव बृंदा स्कूल पढाई करने जा रही हैं,

भुसाढ विद्यालय में 1 से 5 कक्षा तक छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही थी, भुसाढ स्कूल को दुसरे गांव के विद्यालय में मर्ज किए जाने और स्कूल की दुरी काफी होने की वजह से कुछ छात्र छात्राएं पढाई छोड़कर गांव में ही खेल रही हैं इससे उसका भविष्य बर्बाद हो रहा है, गांव के करीब बीस बच्चे बच्चियां बृंदा पढ़ने जा रही हैं उन्हें भी दुरी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल बंद होने से भवन भी जर जर हो गया है, कोरोना काल के बाद ग्रामीणों को यह उम्मीद थी कि जैसे ही स्कूल खुलेगी भुसाढ गांव का स्कूल भी खुल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होने से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है,बच्चों का भविष्य अंधकार मैये हो गया है, जिस विद्यालय में बच्चों का भविष्य सवांरती थी वहाँ आज वही विद्यालय अपने अस्तित्व की संकट से गुजर रही है, भुसाढ से दुसरे गांव बृंदा स्कूल जंगल पास कर छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने के कारण अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति काफी चिंता होती है,

ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में विद्यालय रहते हुए

करीब 70 – 80 बालक बालिकाएं दुसरे गांव में अध्यन कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है,

छात्र बंटी कुमार, रुपेश कुमार, विकास कुमार, अभिमन्यु कुमार, बनारसी साव, द्वारीका ठाकुर, बीनोद उरांव, निरंजन ठाकुर, सुलेन्दर गंझु, दिनेश ठाकुर व अन्य ने गांव मे अध्यनरत बालिकाओं की संख्या को देखते हुए बंद पड़े राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुसाढ को तत्काल शुरू कराने की मांग उपायुक्त महोदय अबु इमरान से की गई है।

Related Post