Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

अवैध कोयला भरा ट्रैक्टर धराया चंदवा

*अवैध कोयला भरा ट्रैक्टर धराया*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 27 मार्च 2022 को गत रात्रि एनएच 75 पर वन विभाग के लोगो ने चंदवा के सिसकरिया मोड़ के पास रात्रि ग्यारह बजे एक अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जा रहा था। उसी दौरान वन विभाग के लोगो ने उधर जंगल मे आग बुझाने को गए थे। इसी क्रम में वनकर्मी को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर में कोयला लदा जा रहा है। आग बुझाने छोड़ एनएच 75 पर वनकर्मी पहुचे तो देखा कि एक ट्रैक्टर में कोयला लदा है। जो पूछे जाने पर बताया कि लाधुप सेन्हा एक ईंट भट्ठे में कोयला देने जा रहे है। इस पर वनकर्मी कोयला का पेपर मंगा तो ट्रैक्टर चालक ने कहा कि पेपर नही है। यह कोयला खलारी के धमधमिया से लेकर आ रहे है।

वनकर्मी और कोई ट्रैक्टर होने की बात पूछा तो ट्रेक्टर चालक ने बताया कि पीछे ही मैकलुस्कीगंज और चंदवा के बीच इट भट्टे में दे दिया हम लाधुप सेन्हा जा रहे है। इधर ट्रैक्टर में लदा अवैध कोयला पकड़े जाने की सूचना रेंजर राकेश कुमार को वनकर्मियों ने सूचना दिया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में कर लिया ट्रैक्टर मालिक महेश गंझू मल्हान निवासी का बताया जा रहा है।

Related Post