23.03.2022
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आज हेल्प डेस्क् के दूसरे दिन विभिन्न लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया!
एक व्यवसायि के टी. डी. एस. क्रेडिट में गलती पायी गयी उसे सुधारा गया!
एक अन्य व्यवसायी के कर सलाहकार की कोविड के कारण मृत्यु हो जाने की वजह से रिटर्न फाईल नहीं हो पाया था जिसे हेल्प डेस्क के माध्यम से करवाया गया! एक टाटा स्टील के रिटायर्ड कर्मचारी के tds रिफंड के पुराने मामले पर भी विभाग की मदद लेकर सुलझाने का प्रयास किया गया !!
उक्त help desk में श्री दिलीप गोल्छा VP Tax and Finance का मुख्य योगदान रहा!
पीयूष कुमार चौधरी अधिवक्ता Secretary Tax and Finance ने बताया की ये हेल्प डेस्क 31/03/2022 तक निशुल्क चलेगा तथा जिन्हे भी आयकर संबंधित कोई परेशानी हो वो निसंकोच शाम 5 से 6 चैंबर मे आकर help desk की मदद ले सकते हैं!
Sri G. N Makwana, Commissioner of Income Tax (OSD) Range-1, Jamshedpur के द्वारा श्री प्रवीण चौहान Inspector of Income Tax को सिंहभूम चैंबर द्वारा संचालित आयकर हेल्प डेस्क् के लिए नोडल ऑफिसर बनाया गया है !
छोटे करदाताओं को होने वाली किसी भी समस्या का विभाग के स्तर से समाधान करवाना इनकी ज़िम्मेदारी होगी!
डेस्क् में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश सोंथालिया, महा सचिव श्री मानव केडिया तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे !!

