पीसीसी पथ में अनियमितता को लेकर महुआडांड़ अम्वाटोली के ग्रामीणों ने एसडीओ को दिया आवेदन।
महुआडांड़ के अम्वाटोली में महमूद हसन के घर से लेकर राजेंद्र दास के घर तक आर ई ओ विभाग से पीसीसी पथ का निर्माण संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है। जो कार्य प्राक्कलन के अनुरूप नहीं कराया जा रहा है।जिसे लेकर अंबाटोली के ग्रामीणों के द्वारा उपायुक्त लातेहार के नाम अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ को पीसीसी पथ में अनियमितता को लेकर आवेदन दिया गया है।
आवेदन में लिखा गया है महुआडांड़ प्रखंड के पंचायत अंबाटोली में महमूद हसन के घर से लेकर राजेंद्र दास के घर तक आर ई ओ विभाग से पीसीसी पथ एवं नाली का निर्माण संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है जो कार्य प्राक्कलन के अनुरूप नहीं हो रहा है। इस कार्य को लेकर हम सभी अंबाटोली ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। हम सभी ग्रामीणों का मांग है कि संवेदक के द्वारा जो प्राक्कलन है उसके अनुरूप कार्य किया जाए अगर इस तरह का कार्य नहीं किया जाता है तो हम सभी अंबाटोली के ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार हैं। आगे अम्वाटोली के ग्रामीणों के द्वारा आवेदन में लातेहार उपायुक्त से अनुरोध करते हुए गुहार लगाते हुए प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराने की बात कही गई है। आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़, आर ई ओ विभाग लातेहार को दिया गया है। आवेदन में युवा प्रखंड अध्यक्ष सह सूत्री सदस्य मजहर खान इश्तियाक अहमद,शहीद खान, कश्मूल अहमद इमरान अहमद मोहम्मद हनीफ जहांआरा खातून, इश्तियाक आलम, वहीदुल अहमद, अतिउल्लाह खान नूर आलम खान, अफसर अली, रोशन खातून सेराज हव्वारी,समेत दर्जनों महिला पुरुष का हस्ताक्षर किया गया है।