यादव संघ के युवा अध्यक्ष बने मुकेश यादव।
महुआडांड़ में यादव मोहन यादव की अध्यक्षता में यादव युवा संघ की बैठक बुधवार को आयोजन किया गया जहां सर्वसम्मिति से युवा यादव संघ के प्रंखड अध्यक्ष मुकेश यादव का चयन किया गया। वही उपाध्यक्ष के रूप में उमेश यादव, विनय यादव, महा सचिव सुरज नाथ यादव, सचिव शंकर यादव एंव मिथिलेश यादव, वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए उमेश यादव का चयन किया गया। बैठक में संजय राय, दशरथ यादव, रामचन्द्र यादव अमित यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

