Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

सॉर्ट सर्किट से बीड़ी पते में लगी आग पता सहित ट्रक जलकर हुई खाक।

*सॉर्ट सर्किट से बीड़ी पते में लगी आग पता सहित ट्रक जलकर हुई खाक।

बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

बालूमाथ। बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत में दिन बुधवार को शाम 6 बजे एन एच 22 पर बरनी के पास ट्रक में बीड़ी पता लोड था। मिली जानकारी के अनुसार ये ट्रक नम्बर सी जी 15 ए 7952 है वटफ नगर छतीसगढ़ से पश्चिम बंगाल के मुरिसदाबाद जा रही थी कि बालूमाथ के निकट से ट्रक में सॉर्ट सर्किट से बीड़ी पता में आग लग गई जिसमें लाखों बीड़ी पता सहित ट्रक जल कर खाक हो गई। ट्रक चालक द्वारा ट्रक में लगी आग को बुझाने का अथक प्रयास किया गया किंतु आग की लेपट इतनी भेयहा थी कि इस काबू पाना बहुत ही मुशिकल था। ट्रक चालक अन्तता हार कर ट्रक को बरनी के पास एक ओर खड़ी कर अपना जान बचाते हुए ट्रक से निकलने में सफल रहा। बताया जाता है कि उक्त ट्रक चालक स्वयं ट्रक का मालिक है तथा पांकी थाना अंतर्गत पोखराह का निवासी बताया जाता है इसके जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। किन्तु बालूमाथ के इर्दगिर्द दमकल गाड़ी नही होने का कारण पुलिस भी मुख्य दर्शक बनके देखती रह गए।

Related Post