Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

विश्व जल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा के तत्वधान में महुआडांड़ में शिविर का आयोजन।

विश्व जल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा के तत्वधान में महुआडांड़ में शिविर का आयोजन।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा सिविल कोर्ट लातेहार के तत्वधान में एवं डॉल्सा सचिव मनोज कुमार राम के निर्देश पर महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित बस पड़ाव में विश्व जल दिवस के अवसर प्रतिनियुक्त पारा लीगल वालंटियर आजाद अहमद,इन्द्रनाथ प्रसाद, देवानंद प्रसाद, अनुरीमा देवी के द्वारा जल संरक्षण एवं बचाव को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।मौके पर पीएलभी आजाद अहमद के द्वारा घटते जल स्तर को लेकर चिंता ब्यक्त किया गया।आगे उन्होंने ने सभी लोगों से आह्वान किया कि बेवजह जल की बर्बादी न करें,जल का दुर्पयोग न करें।जल को बचाने की कोशिश करें। दुनिया में दिन प्रतिदिन जल स्तर घटता जा रहा है हम सभी को इस बात को समझना होगा।ताकि आने वाले दिनों में हम सभी को जल से संबंधित समस्या से जुझना न पड़े। सरकार के द्वारा जल बचाव एवं संरक्षण को लेकर बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है। हमें भी व्यक्तिगत तौर पर पानी जैसे अहम मुद्दे पर विचार करना चाहिए की पानी को कैसे बचाया जाए। क्योंकि जल एक अमूल्य प्रकृतिक संपदा है जिसका संरक्षण व बचाव करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है।

वही पीएलबी आजाद अहमद के द्वारा आगे बताया गया कि कानून से संबंधित जानकारी हेतु प्रखंड कार्यालय में डालसा के द्वारा संचालित कार्यालय खोला गया है। जहां प्रखंड की कोई भी व्यक्ति आकर कानूनी सलाह ले सकते हैं। साथ ही किसी प्रकार की शिकायत को लेकर कार्यालय में आवेदन भी दे सकते हैं।

Related Post