Your message has been sent
राजनगर प्रखंड के गोबिंदपुर ऊपर टोला मंगलवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे पुरमाल मार्डी(पिता रामाय मार्डी)के खलियान में आग लग गई।वहीं ग्रामीणों को सूचना मिलते ही सभी ने मिल कर आग पर काबू पाने में लग गए।हालांकि पुरमाल मार्डी के खलियान के नजदीक एक तालाब है,जिससे ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने मिल कर पानी लाकर आग पर काबू पाया।वहीं पुरमाल मार्डी ने बताया कि वह घर पर ही था कि अचानक उसके खलियान से धुआं उठता देख बाहर निकला तो खलियान में रखे पुआल में आग धु धु कर जल रही थी,जिसके बाद गांव में इसकी सूचना मिलते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया।और सभी आग बुझाने की कवायद में लग गये, इसी बीच पुरमाल ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया परन्तु नही लगा,लेकिन हिम्मत ना हारते हुए नजदीकी तालाब के पानी से आग बुझाने लग गए।हालांकि इस घटना से किसी की हताहत होने की सूचना नही है,परन्तु इस दुर्घटना में पुरमाल मार्डी का लगभग 30 हजार का पुआल जल कर राख हो गया।लेकिन ग्रामीणों के अटूट प्रयास के बदौलत खलियान के समीप कई मकान जलने से बच गए।हालांकि आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है।

