*अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर मेन पावर का प्लांट प्रबंधक के साथ साथ बैठक हुई संपन्न मांग अभिलंब पूरी करने का मिला आश्वासन*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
निर्माणाधीन अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट परिसर में मंगलवार को मेन पावर का प्लांट प्रबंधक के साथ अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर बैठक हुई जिसमें मेन पावर द्वारा अपने पूर्व निर्धारित मांग, उचित मानदेय, बीमा, भविष्य निधि, जैसी मांगों को प्रबंधक के समक्ष रखा गया प्रबंधक ने इन सभी मांगों को अभिलंब पूरी करने का आश्वासन दिया बैठक के दौरान सचिव नौशाद खान ने बिना किसी का नाम लिए कंपनी पूर्व प्रबंधकों द्वारा मेन के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया बैठक में मुख्य रूप से मुस्तर खान नौशाद खान मजहर खान यशवंत प्रजापति फैयाज खान दिनेश उरांव नीलकंठ ठाकुर सहित सीपीएल कर्मी मौजूद थे