Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

कुटमू आदिम जनजातीय आवासीय विद्यालय में वर्ग एक के नामांकन के लिए बालिकाओं से लिया गया मौखीक परीक्षा ।

कुटमू आदिम जनजातीय आवासीय विद्यालय में वर्ग एक के नामांकन के लिए बालिकाओं से लिया गया मौखीक परीक्षा ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के कुटमू में स्थित आदिम जनजातीय आवासीय विद्यालय कुटमू में बालिकाओं से वर्ग एक लिए मौखीक परीक्षा बरवाडीह बीइओ जवाहर प्रसाद और पलामू से अनुसूचित जनजातीय विद्यालय से आए पर्यक्षक कुश कुमार ने लिया ।

बीइओ जवाहर प्रसाद ने कहा की जल्द नामांकन बच्चे लोग को लेकर बेहतर शिक्षा दिलाने का काम करेंगे साथ शिक्षक को बच्चों से अच्छा व्यवहार करने के साथ खाने का भी गुनवता सम्बंधित वार्डेन रेनू प्रकाश से बैठक की साथ ही सभी शिक्षक को समय पर स्कुल आने के लिए आदेश दिए ।मौके पर शिक्षक संध्या कुमारी कृष्ण मुरारी गुप्ता दिपक कुमार साथ ही स्थानिय वार्ड सदस्य रूपाली देवी रही उपस्थित ।

Related Post