जमशेदपुर, 21 मार्च, 2022।
आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर भवन में ‘इनकम टैक्स हेल्प डेस्क’ का विधिवत उद्घाटन चैम्बर अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
यह हेल्प डेस्क प्रतिदिन दिनांक 21.03.2022 से लेकर 31.03.2022 तक संध्या 5.00 बजे से 6.00 बजे तक चलेगा। इसमें व्यापारियों, उद्यमियों एवं आम करदाताओं को आयकर रिटर्न भरने में या इससे संबंधित किसी अन्य प्रकार की आ रही परेशानियों को दूर किया जायेगा। उपाध्यक्ष, वित्त एवं कराधान दिलीप गोलछा ने यह जानकारी दी कि इस हेल्प डेस्क में प्रतिदिन आयकर अधिकारी एवं आयकर से संबंधित एक्सपर्ट अपनी सेवायें देंगे एवं आयकरदाताओं को आयकर संबंधी आ रही परेशानियों तथा रिफंड लेने में आ रही किसी भी प्रकार की समस्याओं का निदान करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, उपाध्यक्ष महेश सोंथालिया, सचिव अनिल मोदी, सचिव पीयूष चौधरी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता खजांचीलाल मित्तल, सीए जगदीश खंडेलवाल, कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट बासुदेव चटर्जी, सीए अनिल अग्रवाल, सीए अनिल रिंगसिया, रामू देबुका सहित काफी संख्या में चैम्बर सदस्य उपस्थित थे।