Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

DSP लातेहार संतोष कुमार मिश्रा ने पेश की मानवता की मिसाल

*DSP लातेहार संतोष कुमार मिश्रा ने पेश की मानवता की मिसाल*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

*सड़क एक्सीडेंट में घायल महिला को अपनी गाड़ी से पहुंचाया चंदवा अस्पताल*

 

*चंदवा (लातेहार) डीएसपी लातेहार संतोष कुमार मिश्रा ने अपनी गाड़ी से सड़क एक्सीडेंट में घायल दर्द से कराह रही महिला को स्वयं की सरकारी गाड़ी से ईलाज के लिए चंदवा अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया साथ ही अपनी ड्यूटी का भी फर्ज निभाया है*

*पुलिस उपाधीक्षक संतोश कुमार मिश्रा अपने दलबल के साथ चंदवा से लातेहार लौट रहे थे की इसी दौरान चंदवा – लातेहार मुख्य पथ के चीरो मोड़ पर एक्सीडेंट से घायल हुए महिला को सड़क पर पड़ा कराहता हुआ देखा*

*उन्होंने तत्काल घायल महिला को अपनी गाड़ी से चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया*,

*सुचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार भी अस्पताल पहुंचे*

 

*इससे घायल महिला को सही वक्त पर इलाज मिल पाया*

 

*घायल महिला को डॉक्टर नीलिमा कुमारी, एएनएम सुनीता कुजूर, स्वास्थ्य कर्मी प्रवीण कुमार भोला की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया*

 

*बताया जाता है कि यह घायल महिला पानो देवी पति सूर्यदेव सिंह खड़िया किस्को लोहरदगा से चिरो (चंदवा) में ईंट भट्ठा में काम करने के लिए आ रहे थे कि चिरो मोड़ के समीप बाइक असन्तुलित होने के कारण महिला सड़क पर गिर गई इससे महिला के पैर को पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया*

*इससे महिला के पैर में गंभीर चोंटें आई है*।

 

मानवता का परिचय देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने पुलिस उपाधीक्षक महोदय संतोष कुमार मिश्रा को साधुवाद दिया है।

*चंदवा सीएचसी परिसर में छाए अंधेरा का सामना आज पुलिस प्रशासन को भी करना पड़ा है*

जबतक अस्पताल की व्यवस्थापक का ट्रांसफर चंदवा से अन्यंत्र नहीं हो जाता तबतक अस्पताल कि लचर व्यवस्था में सुधार नहीं होगी।

Related Post