Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

होलिका दहन के साथ लगातार दो दिनों तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में जमकर मनाई गई होली

*होलिका दहन के साथ लगातार दो दिनों तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में जमकर मनाई गई होली*

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह :- होलिका दहन के साथ प्रखंड क्षेत्र में 2 दिनों तक चला होली का जश्न धूम धाम और रंगों में सराबोर मनाया गया रंगों के इस त्यौहार के बीच छिट फूट घटनाओं को छोड़ पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बने रहिए । जहां 18 मार्च अहले सुबह होलिका दहन के बाद पूर्णिमा होने के कारण कई जगहों पर होली का त्यौहार नहीं मनाया गया पर इस बीच युवाओं और बच्चों की टोली के द्वारा होली का त्यौहार प्रवीण जगह पर मनाया गया वहीं 19 मार्च को होली सभी के घरों में पारंपरिक तौर से पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद धूमधाम से मनाई गई जहां बच्चे बुजुर्ग महिलाएं युवा सभी का उत्साह अपने अपने चरम पर था होली को लेकर अबीर गुलाल रंगों के साथ साथ कीचड़ और कुर्ता फाड़ होली भी सुबह से देर शाम तक खेली गई

जिसके बाद देर शाम सभी ने अपने परिवार और प्रियजनों के घर जाकर अबीर होली खेलते हुए आशीर्वाद लेने और देने के साथ-साथ होली को लेकर एक से बढ़कर एक व्यंजन पकवान होगा आनंद लिया । होली की विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा , प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय , सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह अपने दल बल के साथ होलिका दहन से लेकर होली के समापन तक पूरी तरह सक्रिय रहे और क्षेत्र में विधि व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ लोगों को होली की बधाई भी देते देखे गए । वही प्रखंड मुख्यालय के आरपीएफ पोस्ट के साथ साथ मंडल मोरवाई अखरा लाभर , लात, समेत अन्य स्थानों पर स्थापित पुलिस कैंप में भी जमकर होली का उत्सव मनाया गया जहां जवानों और अधिकारियों ने घर से दूर होने के बावजूद एक-दूसरे को अबीर गुलाल रंग लगाकर होली की बधाई देते हुए घर से दूर होने की कमी को कम करने का भरपूर प्रयास किया । दूसरी ओर प्रखंड के रेल क्षेत्र अंतर्गत रेल डिपो आरओएच में भी अन्य दिनों की तरह होली के दिन भी कार्य किए गए मगर होली के त्यौहार को देखते हुए भोजन अवकाश के बाद सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जिशान अली के द्वारा विभाग के अधिकारी और सहकर्मियों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देने का काम किया गया वही यह माहौल स्टेशन में भी देखा गया जहां ड्यूटी के साथ-साथ ड्यूटी कर रहे कर्मियों को स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार त्रिवेदी के द्वारा अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी गई ।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Related Post