बेतला नेशनल पार्क के आस पास के गांव में हाथियों काआतंक से ग्रामीण है परेशान केड गांव में दो घरों को किया छतिग्रस्त ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बेतला,/लातेहार/ पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के नजदिक केड गाड़ी गांव में शनिवार के दिन रात्री में जंगली हाथीयों ने पहुंचकर दो घर और घर में रखे अनाज को भी छतिग्रस्त किया ।केड निवासी पीड़ीत तालकेश्वर सिंह नरेश भुइयां ने बताया की हमलोग पुरे परिवार खाना खा कर घर में सोए हुए थे की अचानक घर के पिछे दिवार गिरने की आवाज़ सुनाई दिया जिसके बाद हमलोग घर से बाहर निकले और हल्ला करने लगे जिसके बाद घर के आस पास के लोग एकजुट होकर हाथी को भगाने मे मदद करने का काम किया ।केड के ग्रामीणों का कहना की हमलोग को हर वर्ष जंगली हाथी लाखों का नुक़सान करता है लेकिन वन विभाग से उचित मुवाआजा नहीं मिलता इसलिए हमलोग का जो भी छति हुआ है वन विभाग जांच कर उचित मुवाआजा देने काम करें । मौके पर बिनेशर भुइयां संतु भुइयां राखी देवी सभी ग्रामीण रहे उपस्थित ।