Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

राजस्थान मे बालाजी महाराज का सालासर द्वार को अतिक्रमण बता कर गिरा देना बेहद दुखद, निंदनीय

जमशेदपुर: अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर के महासचिव सन्नी संघी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की राजस्थान मे बालाजी महाराज का सालासर द्वार को अतिक्रमण बता कर गिरा दिया गया। सुजानगढ़ मार्ग पर बने ‘सालासर द्वार’ को गिराने से पहले द्वार पर विराजमान ‘रामदरबार प्रतिमा’ को सम्मान पुर्वक उतारना भी राजस्थान की सरकार ने जरुरी नही समझा। उन्होंने कहा की यह दरबार किसी अपराधी या माफियाओं का नही था, यह दरबार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त ‘लाल लंगोटे’ वाले का था ।

उन्होंने कहा की ऐसी क्या मजबूरी आधी रात को थी जो सालासर द्वार को गिराना पड़ा, उन्होंने इस कार्य को बेहद दुखद,दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा की इस तरह का कार्य राजस्थान के कांग्रेस सरकार की साम्प्रदायिक तुष्टिकरण करने की मंशा को उजागर करता है और हिंदू धर्म के प्रति संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है.

Related Post