Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

पोटका एवं कोवाली थाना परिसर में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह एवं शब ए बारात का आयोजन

संवादाता रंजन दास कि रिपोर्ट।

पोटका/ पूर्वी सिंहभूम/ झारखंड

पोटका एवं कोवाली थाना परिसर में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह एवं शब ए बारात का आयोजन ।उपस्थित हुए कई गणमान्य लोग। कोवाली थाना परिसर में दोनों समुदायों ने आपसी भाईचारे से सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने का लिया निर्णय। अशांति फैलाने वाले पर पैनी नजर रखेगी प्रशासन । लोगों से अपील करते हुए कहां गया की कहीं पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक भाषा या भड़काऊ शब्द का प्रयोग ना किया जाए । इस आयोजन में डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, पोटका थाना प्रभारी रवींद्रनाथ मुंडा, कवाली थाना प्रभारी अमित रविदास ,अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास ,इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, रितेश तिग्गा, प्रमोथो शर्मा ,रतन सोनकर, मुखिया हल्दीपोखर पूर्वी सुनील मुंडा ,मुखिया हल्दीपोखर पश्चिमी सैयद जबुल्लाह ,जिगरुल होदा, महम्मद कादिर, पिंटू साव, सोइलेन गुहा ,जमाल, अफसर अली, अनवर अली ,आदि मौजूद थे।

Related Post