महुआडांड़ में चार स्कूलों में चलाया गया टीकाकरण अभियान, लगभग 200 छात्रों को लगाया गया टीका।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर प्रखंड में बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया।जिसको लेकर संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय,झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय,प्रोजेक्ट विद्यालय एवं आवासीय विद्यालय में स्वाथ्यकर्मियो द्वारा टीकाकरण किया गया।इस दौरान 12 से 14 साल के लगभग 200 छात्रों को टीका लगाया गया।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि इस आयु वर्ग के लिए हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है।टीका करण हेतु बच्चो को मार्च 2022 तक इनकी आयु 12 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए।जिन्हें कोर्बेवैक्स की दो खुराक 28 दिन के अंतराल में दिया जाएगा।वही इस मौके पर प्रधानध्यापिक सिस्टर निर्मला, वार्डन अरुणा खलखो,ए एन एम रोशन गिद्ध,मारिया गोरेती एक्का,कांता लकड़ा,उमा सोनी,रुमला तिर्की समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।