पासवान समाज की होली मिलन समारोह पूर्व विधायक बलजीत राम की अध्यक्षता में संपन्न हुए।
बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट
आज दिनांक 16/03/2022 को दून स्कूल परिसर में पूर्व विधायक बलजीत राम जी के अध्यक्षता में बड़े धूम धाम से मनाया गया।सर्व प्रथम वीर बाबा चौहरमाल के फोटो pe दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यकर्म की शुरुवात की गए। कार्यकर्म में मुख्य वक्ताओं ने पासवान समाज के एक जूट होने की बात कही और सभी को शिक्षित होने की बात कही। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री बलजीत राम ने कहा की समाज में अगर किसी को सर उठा के चलना है तो सबसे पहले उसे शिक्षित होना होगा क्योंकि शिक्षा ही ऐसा हथियार है जिसके दम पर पूरी दुनिया से लड़ जा सकता है अपने और अपने समाज का नाम रोशन किया जा सकता है ।मुख्य अतिथि संदीप पासवान पलामू जिला अध्यक्ष वीर बाबा चौहरमाल कल्याण समिति पलामू ने कहा की समाज के लोगों के लिए हमेशा तत्पर है जिसे भी जिस तरह कोई परेशानी होती है के सहयोग के लिए हमेशा समाज के लोगों जो भी तकलीफ हो आज पास मिल जुलकर अखिलेश को दूर कर सकते हैं। इस खुशी के मौके पे लोगो ने एक दूसरे को रंग अबीर लगा के एक दूसरे रंगा रंग होली संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संगीत कार्यकर्म में समाज के लोगो ने संगीत का समा बांध दिया पूरा समाज होली के रंग में रंगीन हो हो गया का आर्शीवाद प्रात किया और अतिथि के रूप में राकेश पासवान रामप्रवेश पासवान कमाता पासवान जयप्रकाश पासवान छोटू पासवान रविन्द्र पासवान जयराम पासवान रविन्द्र पासवान पासवान समाज के लातेहार जिला अध्यक्ष कन्हाई पासवान बालूमाथ समाज के प्रखंड अध्यक्ष दसरथ पासवान मुख्य संरक्षक सुरेश राम बालकू राम संकर राम संजीव राम अमित कुमार ईश्वरी पासवान अशोक पासवान संकर पासवान मदन पासवान दुलारचंद पासवान रंजित पासवान राजकिशोर पासवान आशीष पासवान समेत सैकड़ों पासवान समाज के लोग मौजूद रहे।