Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

पोटका जामडीह गांव में आदिवासी मूलवासी विकास परिषद द्वारा एक मिलन समारोह का आयोजन

— पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्वालकटा पंचायत के सुदूरवर्ती गांव जामडीह के फुटबॉल मैदान मैं आदिवासी मूलवासी विकास परिषद द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया विभिन्न समाज के बुद्धिजीवियों ग्राम प्रधानों माझी बाबा परगना गोप समाज पुरान समाज मंडल समाज ब्राह्मण समाज आदि समाजों के नेतृत्व करताओ पारंपरिक स्वशासन परिषद के लोग आदि के साथ झारखंड राज्य में स्थानीय नीति को लेकर 1932 के खतियान के लागू करने की चर्चा में अब आम लोग कूद पड़े जिसमें मुख्य रुप से विभिन्न गांव के ग्राम प्रधान एवं गांव के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में गांव के प्रधान समाजसेवी विचारक समाज सुधारक ने उपस्थित होकर अपना विचार रखें अपने विचार में वक्ताओ ने कहा कि झारखंड अलग राज बनकर कर 22 साल बीत चुका है लेकिन ना झारखंड का दिशा बदला ना झारखंडीओ का तकदीर बदला आदिवासी मूलवासी विकास परिषद की ओर से सरकार से मांग किया गया की यह स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति अंतिम सर्वे सेटेलमेंट के आधार पर लागू हो इस कार्यक्रम में अध्यक्ष निरूप हसदा सचिव उज्जल मंडल उपाध्यक्ष खयरा मुंडा जयराम हसदा जिला परिषद हीरामणि मुर्मू ग्राम प्रधान अरविंद कुमार पाल राजेश्वर हेंब्रम राजू सरदार कौशिक कुमार गोप शत्रुघ्न सरदार समाज सेवक सिद्धेश्वर सरदार चंदन मंडल स्वपन मित्रा सूनाराम सरदार अशोक गोप उमाकांत गोप शंकर मुंडा वीरेन सरदार आदि उपस्थित रहे

 

Related Post