केचकी में राजा मेदनि राय किक्रेट कल्ब के द्वारा आयोजीत किक्रेट मैच में केचकी टीम ने मंगरा टीम को 28.रन हराया । विधायक रामचंद्र सिंह ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बेतला /बरवाडीह प्रखंड के केचकी गांव में राजा मेदनिराय किक्रेट कल्ब के द्वारा मैच का आयोजन किया गया जिसमे मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह बीस-,सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी मुखीया जलेबा देवी ने पहुंचकर मैच का शुभारंभ किया ।
इस मैच में केचकी टीम और मंगरा टीम के बीच मैच खेला गया और केचकी टीम ने मंगरा टीम के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा जिसके बाद लगातार मंगरा टीम ने प्रयास किया मैच जितने का मंगर 102 रन पर ही सभी खिलाड़ी आउट हो गए और 48 रन से केचकी टीम ने शिल्ड कब्जा जमा लिया ।जिसके बाद मनिका विधान सभा क्षेत्र विधायक रामचंद्र सिंह बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी जलेबा देवी मुखीया ने विजेता टीम और उपविजेता टीम को शिल्ड देकर खिलाड़ियों को किया सम्मानित ।साथ विधायक ने सभी खिलाडियो को हौशला बढ़ाते हुए कहा की हार जीत से सिख लेने की जरूरत है मेहनत से खेल एक सफलता जरूर मिलेगा हार से घबराने की जरूरत नही है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधी प्रेम सिंह विधायक पुत्र विजय बहादुर अनील सिंह रविन्द्र राम दिपू तिवारी मनोज जसयावल सइद अंसारी ऐनामूल अंसारी समसूल अंसारी ओम प्रकाश गुप्ता जयप्रकाश रजक मनोज मांझी अफताब आलम अनवर अंसारी साथ मैच का आयोजनकर्ता आलोक सिंह संतोष कुमार हरेंन्द्र राम विवेक सिंह अजय सिंह अशोक सिंह बीरबल सिंह विजय सिंह सैकड़ों युवक मैच के सफल में उपस्थित रहे ।