Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

बारेसांढ़ में एक दिवसीय शिव चर्चा में जुटे सैकड़ों शिव शिष्य

*बारेसांढ़ में एक दिवसीय शिव चर्चा में जुटे सैकड़ों शिव शिष्य*

 

*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

गारू प्रखंड क्षेत्र के बारेसांढ़ स्थित खेल स्टेडियम में रविवार को एकदिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया गया। एक दिवसीय शिव चर्चा के आयोजन में सैकड़ों शिव शिष्यों ने भाग लिया। दर्जनों लोगों ने देवाधिदेव महादेव का शिष्य बनकर खुद का अहोभाग्य माना। एक दिवसीय शिव चर्चा में स्थानीय एवं दूसरे जिले के गुरू भाई बहनों ने अपने-अपने विचार व भजन प्रस्तुत कर लोगों को गुरू के प्रति समर्पित होना के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरु नुनु मल्लाह लातेहार और गुरुभाई कामेश्वर यादव छत्तीसगढ़ से पहुँचे। इस क्षेत्रीय चर्चा में गारू के अलावे बरवाडीह, मनिका, लातेहार तथा महुआडांड़ प्रखंड के शिव शिष्य परिवार उपस्थित हुए। बारेसांढ़ शिव शिष्य परिवार के लोगों नें अतिथियों के लिए भोजन पानी का प्रबंध किया। कई लोगों नें कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू भ्राता साहब हरीन्द्रानंद जी ने हम लोगों को बताया है कि शिव जगत गुरू है अर्थात संसार के जितने भी लोग है सभी उनके शिष्य हैं। हम सदियों से उनका भगवान भाव से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। यदि हम उन्हें गुरू भाव से याचना पूर्वक दया मांगे तो हमारा कल्याण निश्चित होगा। यदि इस संसार के एक-एक लोग उन्हें शिष्य बनकर गुरु भाव दे तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित रूप से सुगमता से हो जायेगा। हमलोगों का पहला कार्य है। अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर उन्हें भी जागृत करना और शिव शिष्य परिवार का विस्तार करना।मौके पर संजय प्रसाद, अविनाश प्रसाद, शिव सोनी, विजय सिंह, जगजीवन राम, रामचंद्र राम सहित कई गुरु भाई बहन उपस्थित हुए।

Related Post