राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस के अवसर पर सरकारी गैर-सरकारी व आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलाई गई एलबेन्डा जोल की दवा।
राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस के अवसर पर महुआडांड़ प्रखंड के सरकारी गैर सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष के बच्चे बच्चों को कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जा रही है। जिसे लेकर महुआडांड़ कस्तुरबा बालिका विद्यालय के क्षात्राओं को महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग,बीस सुत्री अध्यक्ष अभय मिंज,व महुआडांड़ स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति में सभी को एलबेन्डा जोल की दवा खिलाई गई। वही जो भी बच्चे आज एल्बेंडाजोल की दवा नहीं खा पाए हैं इन सभी को 14 मार्च तक दवा खिलाने का कार्य किया जाना है। वहीं महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सरकारी गैर सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा उपलब्ध करा दी गई है। वहीं कस्तूरबा बालिका विद्यालय महुआडांड़ केछात्राओं को अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कृमि की दवा एल्बेंडाजोल के फायदे के बारे में बताया गया कि इसे खाने के क्या फायदे हैं।