आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा संचालित लीगल ऐड क्लिनिक सह लीगल असिस्टेंट सेंटर पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया एवंग छाकू माझी के द्वारा पोटका प्रखंड अंतर्गत चांदपुर पांचयत के चांदपुर और बालीडीह गांव में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया आज के दिन के महत्या को महिलाओं के बिच बताया गया और उनके मौलिक अधिकार तथा कर्तव्य के बारे में भी जानकारी दी गई आज भी हमारे गांव देहात में लोग अंधविस्वास और कु प्रथा से जकड़े हैँ उनके मन में छुपे भ्रांतियों को दूर भगाना जरूरी है जैसे आज भी वाल विवाह और डायन प्रथा फल फुल रहें हैँ इसे मिटाने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है जो डालसा के टिम के द्वारा चाहे सुदूरवर्ती गांव हो या विहड़ इलाका आये दिन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को समाज में पल रहे कुरीतिओं के खिलाफ जागरूक किया जाता है इन सब में महिलाओं को भी आगे आना बोहोत जरूरी है तभी हमारे मुहीम सफल होगी और एक साफ सुथरा समाज का निर्माण होगा।