Mon. Oct 14th, 2024

भाजपा ने मनाया जन औषधी दिवस। जेनेरिक दवाएं सस्ता व प्रभावकारी – सुभाष सिंह

*भाजपा ने मनाया जन औषधी दिवस।*

 

*जेनेरिक दवाएं सस्ता व प्रभावकारी – सुभाष सिंह।*

 

सिमरिया – भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में जन औषधी दिवस मनाया गया। इस आभियान के ज़िला आईटी प्रभारी सह भाजपा यूवा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुभाष सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री के पहल पर देश के सभी जिलों में जन औषधि केंद्र खोला गया है जहां सभी के लिए सस्ती दरों पर गुणवतापूर्ण दवाएं, उपभोज्य एवं सर्जिकल सामग्री उपलब्ध है। जेनरिक दवाएं गैर ब्रांडेड दवाएं हैं जो बिल्कुल सुरक्षित है एवं प्रभावकारिता के मामले में ब्रांडेड दवाओं के समतुल्य है। जेनरिक दवा को लोकप्रिय बनाना और प्रचलित धारणा को दूर करना है कि कम क़ीमत वाली जेनरिक दवा कम प्रभावी होती है। भारत भर में सभी महिलाओं को मासिक धर्म की नैपकिन सस्ते दर पर उपलब्ध है। प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से व्यक्तिगत उद्यमियों को रोजगार देना भी है। श्री सिंह ने आगे बताया कि चालू वित्त वर्ष में 751.42 करोड़ रुपए की बिक्री की जिससे आम आदमी को 4500 करोड़ की बचत हुईं। सरकार ने 2025 तक प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र की संख्या बढ़ा कर 10,500 करने का लक्ष्य है। मौके पर मुख्य रूप से किसान मोर्चा ज़िला अध्यक्ष शुभम सिंह, उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष दयानिधि सिंह, सांसद प्रतिनिधी महेंद्र सिंह, लवकुश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Post