लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
ग्रामीणों ने गुलाब फूल एवं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली के संचालक सुनीता देवी के खिलाफ कम राशन देने का आरोप लगाया है
जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की धांधली, ग्रामीण को कम मात्रा में दे रहे हैं राशन
लातेहार सदर प्रखंड के ग्राम बतात कला, केंदवाही, नंदोखड़, रेका के ग्रामीणों ने गुलाब फूल एवं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली के संचालक सुनीता देवी के खिलाफ कम राशन देने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिए आवेदन में लिखा है कि डीलर सुनीता देवी के द्वारा हम सभी कार्डधारी को प्रत्येक माह का राशन कम दिया जाता है।
इसी कारण हम सभी ग्रामीण गुलाब फूल एवं सहायता समूह को हटाकर दूसरे डीलर को देने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों को समय पर और सही मात्रा में हम सभी कार्ड धारी को राशन मिल सके।
ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से न्याय की मांग की है।