पोटका प्रखंड अंतर्गत आज: राज्य संपोषित योजना के तहत बुरूडीह मुख्य पद से 1.2 कि.मी कालीकरण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा भवन निर्माण विभाग से 45 लाख की लागत में हल्दीपोखर पंचायत भवन के समीप तहसील कचहरी निर्माण का विधिवत भूमि पूजन सह शिलान्यास क्षेत्र के विधायक श्री संजीव सरदार द्वारा नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया गया | साथ ही बड़ा सिगदी में कल्याण विभाग से 34 लाख का जाहेर थान का घेराबंदी निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया | विधायक संजीव सरदार ने कहा कि क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा विकास को लेकर तत्पर है और हम सब जरूरत के अनुसार सारी योजनाओं को लेकर उसे पूरा करने के लिए कदम कदम मिलाकर सरकार के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हर जरूरतमंद तक उसकी योजना को पहुंचाना एकमात्र लक्ष्य है | विभिन्न जगहों में शिलान्यास मैं संसद पिए जसवंत महतो जा मिला दे जिला परिषद चंद्रावती महतो हीरामणि मुर्मू झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सरेन केंद्रीय सदस्य सुनील महतो बबलू चौधरी झामुमो हल्दीपोखर पंचायत अध्यक्ष देव पालीत मुखिया एवं प्रधान साथ में आदि लोग उपस्थित रहे
आज हल्दीपोखर बुरुडीह एवं बड़ा सिगदी मैं भूमि पूजन सह शिलान्यास विधायक श्री संजीव सरदार के हाथों किया गया
