बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने बेतला पार्क पहुंचकर चिल्ड्रेन पार्क का लिया जायजा ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने बेतला पार्क पहुंचकर चिल्ड्रेन पार्क का किया निरीक्षण ।पार्क में लगे चिल्ड्रेन पार्क को सुंदर और बेहतर करने के लिए बेतला पार्क पहुंचकर बीडीओ राकेश सहाय ने कहा की पार्क खुल गया है पार्क में लगे चिल्ड्रेन पार्क को और बेहतर किया जाएगा और केचकी संगतट पर जल्द चिल्ड्रेन पार्क लगाया जाएगा जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सके ।साथ पलामू किला के पास भी बच्चे लोग के मनोरंजन के लिए पार्क लगाने के लिए सरकार से हमलोग मांग करेंगे जिससे बेतला और पलामू किला केचकी संगमतट इन सभी जगहो पर पर्यटक छुटी के समय आराम से समय बिता सकें ।मौके पर वन विभाग के वनरक्षि रहे उपस्थित ।