बरवाडीह : रेलवे एक्ट उल्लंघन मामले में चार गिरफ्तार
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह । बरवाडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में बरवाडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि उनपर जुर्माने की कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। कोर्ट की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपियों को जुर्माना किया जाएगा।