जमशेदपुर : शुक्रवार को सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा संचालित साकची स्तिथ महालक्ष्मी मन्दिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर अखंड श्री रामचरितमानस के एक दिवसीय पाठ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सुबह 10 बजे से हुआ। भगवान श्री हनुमानजी महाराज एवं श्रीरामचरितमानस के ग्रंथ की पूजा अर्चना सुनीता-ओमप्रकाश अग्रवाल एवं संगीता- मनोज चौधरी के द्वारा किये जाने के साथ ही अखण्ड पाठ करने वाली मंडली के द्वारा श्री रामचरितमानस का एक दिवसीय अखण्ड पाठ प्रारंभ हुआ। एक दिवसीय अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ का समापन शनिवार 05 मार्च को सुबह 09 बजे पूर्णाहुति एवं आरती पूजा किये जाने के साथ होगा।
महालक्ष्मी मंदिर के वार्षिकोत्सव के शुभारंभ व इस दिव्य आयोजन के अवसर पर ट्रस्ट के अध्य्क्ष कमल अग्रवाल, सचिव प्रमोद भालोटिया, राजकुमार चंदुका, आर के चौधरी, महावीर अग्रवाल, नरेश मोदी, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, सुमित अग्रवाल, अंकित मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रमोद जालुका, सुरेश खेमका, नरेश संघी, सुरेश कॉन्टिया, राजकुमार मवंड़िया, विष्णु धानुका, अभिषेक भालोटिया, बजरंग अग्रवाल, लक्ष्मीकांत खिरवाल, रिषु अग्रवाल, एवं अन्य भक्तगण उपस्थित थे।
*आज राणीसती दादी को लगेगा मेहंदी*
सत्यनारायण मारवाडी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा संचालित महालक्ष्मी मन्दिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर आज राणीसती दादी के हाथों एवं पैरों में मेहंदी लगाया जाएगा।
साथ ही साथ स्थानीय भजन गायक महाबीर अग्रवाल अपने टीम के साथ भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। इस बात की जानकारी ट्रस्ट के सन्नी संघी ने दी।