Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

दिशाहीन ओर अदूरदर्शी बजट–अनिल मोदी।

Anil modi

जमशेदपुर–भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी नें झारखंड सरकार द्वारा आज पेश बजट को घोषणाओं का पिटारा करार दिया है।बजट में सरकार ने बजट का आकार बढ़ाकर जनता को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाए है।बजट में कहीं भी आम जनता के विकास के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई नहीं देती।पिछले ही बजट के वादे अभी तक अधूरे है ओर अब घोषणाओं की नई फेहरिस्त आ गयी है।उन्होंने कहा कि बजट को देखने से स्पष्ट है सरकार ने बजट पेश करने की रस्म अदायगी की है।बजट के प्रावधानों से विकास की न दिशा स्पष्ट है ना दशा।कुल मिलाकर यह दिशाहीन ओर अदूरदर्शी बजट है।

Related Post