Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

साइबर अपराधी को रेलवे पुलिस ने धर दबोचा

**साइबर अपराधी को रेलवे पुलिस ने धर दबोचा*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 0403.2022 टोरी रेसुब पोस्ट टोरी के उप निरीक्षक मणिकांत कुमार , उप निरीक्षक रोहित प्रताप सिंह ,आरक्षी/विमल कुमार गुप्ता व आरक्षी/जितेन्द्र कुमार वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय के आदेशानुसार प्रबल डाटा द्वारा उपलब्ध कराये गये डाटा के छानबीन हेतु निरीक्षक प्रभारी के निर्देशन में बालूमाथ थाना के अंतर्गत मारंगलोईया गांव स्थित साईबा मोबाइल सेंटर पहुंच कर पाये कि दुकान में एक व्यक्ति लैपटॉप पर कुछ कार्य कर रहा है व रेसुब टीम को देखकर लैपटॉप में कुछ डिलीट करने कि कोशिश करने लगा | शक होने पर उससे पूछताछ की गई जिसमे उसने अपना नाम मो० आमिर , उम्र करीब- 24 वर्ष पिता – अब्दुल सतार ,ग्राम+पोस्ट-मारंगलोईया, थाना- बालूमाथ ,जिला-लातेहार (झारखंड ) बताया | बाद उसके समक्ष दुकान में रखे चालू लैपटॉप को चेक करने पर आईआरसीटीसी के चार विभिन्न व्यक्तिगत यूजर आईडी क्रमश :- (i) सानू12345,(ii) मोबिन 2001 , (iii)हुसैनी78699 , (iv) ashraf07869 पाया गया | जिसमे 02 लाइव रेल ई- टिकट मूल्य – 5072 /- तथा 21 पास्ट रेल ई-टिकट मूल्य – 38767 /- कुल रेल ई-टिकट मूल्य – 43839 /- बरामद हुआ | उपरोक्त टिकट के बाबत पूछने उसने न तो कोई वैध प्रमाण पत्र दिखाया और न ही संतोषजनक जवाब दिया |

 

नतथा बताया कि मै अपनी मोबाइल दुकान में व्यक्तिगत यूजर आई डी से रेल के ई-टिकट काटकर 100-200 रूपये ज्यादा लेकर जरूरतमंद व्यक्तियों को बेच देता हूँ | इस पर उसके स्वयं की स्वीकार कर लिया है।धारा -143 रेलवे अधिनियम का अपराध बताकर कब्जा रेसुब लिया गया। मौकेपुर्ण सभी कारवाही बाद जप्त सामान के साथ गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त को आरपीएफ पोस्ट टोरी में कांड संख्यां 27/2022 दिनांक 03/03/2022 U/S 143 रेल अधि0 1989 संशोधित 2003 सरकार बनाम मो० आमिर पंजीकृत किया गया, जिसे माननीय न्यायालय रेलवे डाल्टनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जेल भेजा जाएगा।

Related Post