बरवाडीह प्रखंड के बुजूर्गो में लौटी खुशी 5, माह के बाद मिला वृध्दापेंशन ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के सभी बैंकों में गुरूवार को वृध्दापेंशन लेने के लिए बैंक भीड़ देखा गया वहीं केड और केचकी पोखरी कला बेतला आए बुजूर्गो ने कहा की सही समय पर वृध्दापेंशन का भुगतान सरकार कर दिया हमलोग बहुत खुश हैं जो हमलोग की समस्या को देखते हुए वृध्दापेंशन भुगतान हो गया ।