Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

रफ्तार की कहर में एक की गयी जान, दो घायल

*रफ्तार की कहर में एक की गयी जान, दो घायल*

 

*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

गारू थाना क्षेत्र के सरयु पिकेट के पास बुधवार दोपहर में दो बाइक की आमने -सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

मृतक की पहचान लातेहार के तरवाडीह निवासी मुमताज अंसारी के रूप में की गई। वह ग्रामीण क्षेत्र घुम-घुम कर कपड़ा बेचने का काम करता था। चुकि बुधवार को गारू में साप्ताहिक बाजार लगता है इसलिए वह गारू ही जा रहा था। वहीं दोनों घायल सरयू के पतरातू के रहने वाले बताये जा रहे हैं। थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव नें बताया कि, मृतक का बाइक सरयू पिकेट में रखा हुआ है और अन्य एक बाइक को घायलों के परिजन अपने घर ले गये हैं।

गारू थाना पुलिस और घायलों को सदर अस्पताल लातेहार भिजवाया। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।

Related Post