Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

मेन पावर कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल कंपनी के नए जीएम से की मुलाकात मेन पावर की समस्याओं पर हुई चर्चा निवेशकों को किया जाता है दिग्भ्रमित आने से कतराते हैं लोग,- आलोक कुमार

*मेन पावर कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल कंपनी के नए जीएम से की मुलाकात मेन पावर की समस्याओं पर हुई चर्चा*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

*निवेशकों को किया जाता है दिग्भ्रमित आने से कतराते हैं लोग,- आलोक कुमार*

 

निर्माणाधीन पावर प्लांट स्थित इंजीनियरिंग हॉस्टल में मेन पावर का एक प्रतिनिधिमंडल कंपनी के नए जीएम आलोक कुमार से मुलाकात की मुलाकात के दौरान मेन पावर की समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें उचित मानदेय पीएफ इंश्योरेंस सहित G15 फार्म ना भरने के बारे में भी चर्चा की गई वार्ता के दौरान सचिव नौशाद खान ने कहा मेन पावर बहुत विकट परिस्थिति से गुजर रहा है आपके आने से उम्मीद की धुंधली सी किरण नजर आई है वार्ता के दौरान आलोक कुमार ने बताया कुछ लोगों द्वारा निवेशकों को दिग्भ्रमित कर दिया जाता है कि यहां के लोग ठीक प्रवृत्ति के नहीं है जिससे निवेशक यहां आने से घबराते हैं साथ ही इन्होंने मेन पावर को हर संभव सहायता करने की बात कही इस वार्ता में यशवंत प्रजापति रवि उरांव दिनेश उरांव मन कुमारी मुस्तर खान मजहर खान मुस्ताक खान कुलेश्वर कुमार जाटव रवि वर्मा मीरा देवी साबिर खान नौशाद खान फैयाज खान सहित के मेन पावर के पदाधिकारी शामिल थे

Related Post