*अभिजीत पावर प्लान चकला में मेन पावर कर्मचारी संघ की आवश्यक बैठक,
*कंपनी द्वारा मेन पावर शोषण बर्दाश्त के बाहर जरूरत पड़ने पर आंदोलन करने के लिए तैयार*
संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट
*👉संगठन द्वारा संजीव कुमार को सलाहकार बनाया गया*
लातेहार जिले के चन्दवा प्रखंड क्षेत्र के चकला स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट परिसर में मेन पावर कर्मचारी संघ कीआवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुस्तर खान ने किया मंच जबकि मंच संचालन दिनेश उरांव ने किया।
इसमें कंपनी द्वारा मेन पावर मे कार्यरत्त ग्रामीण वर्कर्स की मांगे जा रहे जमीन संबंधित दस्तावेजों एवं कंपनी द्वारा औद्योगिक नीतियों की लगातार हनन पर चर्चा की गई।
आज की बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि मेन पावर का कोई भी सदस्य बिना संगठन के अनुमति से कोई भी दस्तावेज कंपनी के पदाधिकारियों को नहीं देगे
नौशाद खान ने कहा कि कंपनी भोले-भाले मेन पावर का शोषण कर रही है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
कुलेश्वर उरांव ने कहा अपने हक की प्राप्ति के लिए कंपनी की ढुलमुल नीति का पुरजोर विरोध आवश्यक है।
कंपनी पारदर्शिता लाए वरना मेन पावर कर्मी आंदोलन को बाध्य होंगे। इसमें संजीव कुमार को संगठन का सलाहकार नियुक्त किया गया।
मौके पर फैयाज खान दिनेश उरांव, यशवंत प्रजापति, आशिक खान, नीलकंठ ठाकुर, रवि उरांव, बुधराम उरांव, संजीव कुमार,, बुधराम भगत, जेेठा समेत सभी मेन पावर संघ के पदाधिकारी के साथ सभी वर्कर्स बैठक मे भाग लिए