Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

गुड्स ट्रेनें 3 – 3 साथ जोड़कर परिचालन करने का भी नतीजा है क्रॉसिंग जाम पर इलियास की मौत : अयुब खान

गुड्स ट्रेनें 3 – 3 साथ जोड़कर परिचालन करने का भी नतीजा है क्रॉसिंग जाम पर इलियास की मौत : अयुब खान

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

माकपा ने DRM को ट्वीट कर टोरी रेलवे रूट में सिंगल सिंगल गुड्स ट्रेन का परिचालन कराने का किया आग्रह

 

टोरी जंक्शन – मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा है कि बालूमाथ के गालिब कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय बिमार मोहम्मद इलियास उर्फ कल्लू मियां (बस एजेंट) एम्बुलेंस से ईलाज के लिए रविवार रात्री को रांची जा रहे थे इसी क्रम में टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम पर एक घंटे से अधिक

समय तक फंसे रहे इससे उसकी मौत हो गई,

गुड्स ट्रेन तीन तीन एक साथ जोड़कर इस रूट से परिचालन किया जा रहा है, इससे घंटों क्रॉसिंग जाम रह रहा है, इसी का नतीजा है इलियास की मौत, फ्लाई ओवरब्रिज नहीं होना से भी क्रॉसिंग जाम पर फंसकर बिमार मरीजों की जान जा रही है,

उन्होंने आगे कहा कि एक एक साथ दो तीन माल गाड़ियों को एक साथ जोड़कर क्रॉसिंग से परिचालन किए जाने के कारण क्रॉसिंग घंटों बंद रहती है, इससे लाखों लोग बड़ी बड़ी जाम की समस्या से जूझ रहे हैं

पहले सिंगल गुड्स ट्रेन पास करती थी इससे करीब दस से पंद्रह मिनट तक जाम रहता था, क्रॉसिंग के जाम में फंसकर मौत होने की खबर कभी कभार सुनने को मिलती थी

लेकिन जबसे रेल अधिकारी एक साथ दो तीन गुड्स ट्रेन (मालगाड़ी) इस रूट से पार करने लगे तब से टोरी रेलवे क्रॉसिंग फाटक घंटों जाम रहने लगी और गंभीर रूप से बिमार मरीज घंटों फाटक पर जाम से फंसने लगे इससे क्रॉसिंग जाम पर फंसकर मरीजों की मौत अधिक होने लगी है,

रेलवे अधिकारियों को टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर हो रही लगातार मौत से फर्क नहीं पड़ता, उन्हें शिर्फ कोयला भेजकर अधिक राजस्व वसुली की चिंता है,

यदि रेलवे को घंटो क्रॉसिंग फाटक जाम से मरीजों की मौत की चिंता होती तो वह एक साथ जोड़कर तीन तीन गुड्स ट्रेन नहीं चलाते, लंबे समय तक क्रॉसिंग जाम नहीं रखते,

दो तीन गुड्स ट्रेन एक साथ जोड़कर परिचालन कराने से कई बार गुड्स ट्रेन क्रॉसिंग पर ही आगे पिछे होते रहती है, इससे दो दो घंटे तक सड़क जाम हो जाता है,

माकपा नेता अयुब खान ने डीआरएम धनबाद को ट्वीट कर सिंगल सिंगल गुड्स ट्रेन चलाकर जाम समस्या में राहत दिलाने की आग्रह किया है।

साथ ही अयुब खान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार और जिला प्रशासन से तत्काल चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण चालू कराने की मांग किया है।

Related Post