*उपायुक्त लातेहार की अध्यक्षता में पढ़ना-लिखना अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई*
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
*जिले के शत-प्रतिशत निरक्षर व्यक्तियो को साक्षर बनाने हेतु कार्ययोजना बनायी गयी*
*व्यापक जन अभियान चलाकर 2 अक्टूबर 2022 तक जिला के सभी निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनायें…. अबु इमरान उपायुक्त लातेहार*
लातेहार
*उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में लातेहार जिला में पढ़ना-लिखना अभियान के सफल संचालन हेतु जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई l बैठक में उपायुक्त लातेहार ने कहा निरक्षरता की वजह से लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l निरक्षर व्यक्ति शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन की कई कठिनाईयों को कम कर सकते हैं l आगे उन्होंने कहा शिक्षा का प्रसार होने से लोगों में अपने हक के प्रति जागरूकता आयेगी l जिससे शोषण, उत्पीड़न, में कमी आयेगी l उन्होंने कहा अभियान चलाकर ग्राम स्तर पर निरक्षर व्यक्तियों को चिन्हित कर जिला के शत-प्रतिशत असाक्षर व्यक्तियों को 2 अक्टूबर 2022 तक साक्षर बनायें l उन्होंने निरक्षर व्यक्तियों के सर्वे के लिए साक्षरता के क्षेत्र में कार्य करने वाले एनजीओ का सहयोग लेने का निर्देश दिया l उन्होंने नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, पुस्तक वाचन एवं अन्य माध्यमों से निरक्षर व्यक्तियों को प्रेरित कर उन्हें साक्षरता अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने पढ़ना लिखना अभियान के सफल संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवी शिक्षको को अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया l बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने कहा कि लातेहार जिला में 15 से अधिक उम्र के 124657 व्यक्ति निरक्षर हैं l उन सभी को साक्षरता अभियान से जोड़कर साक्षर बनाना है l*
*जिला साक्षरता मिशन के डीपीएम संदीप प्रजापति ने बताया कि पढ़ना लिखना अभियान के तहत निरक्षर व्यक्तियों को 4 माह की अवधि में कुल 120 घंटे की बुनियादी शिक्षा प्रदान किया जाता है l जिसके बाद वे राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित बुनियादी साक्षरता आंकलन परीक्षा में शामिल होते हैं l जिसमें उत्तीर्ण होने पर उन्हें साक्षर होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है l*
*बैठक में जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव समेत जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने पढ़ना लिखना अभियान के बेहतर संचालन हेतु सुझाव दिया l*
*बैठक में निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे l*
========================