*गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम सपन्न*
*कई मामले में 17792 रूपये की रिकवरी और 7770 रुपये का आर्थिक दण्ड*
*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत में लगभग एक सप्ताह तक नरेगा योजनाओं का वित्तिय वर्ष 2020-21 की सामाजिक अंकेक्षण किया गया। सोमवार को जनसुनवाई में पंचायत भवन में मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं में साधारण अनियमितता की मामला उठा जिसमें 17792 रूपये की रिकवरी और 7770 रूपये का आर्थिक दण्ड लगाया गया। बैठक के बीच में ही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत किए।
आरोपों पर सदस्यों द्वारा जांच किए जाने पर स्पष्ट हुआ कि पंचायत के अधिकतर योजनाओं के क्रियान्वयन सही से हुआ है लेकिन कुछ योजना में अभिलेख गड़बड़ी, डीपीआर में स्वीकृत किए गए राशि से अधिक राशि का निकासी का मामला पाया गया। मौके पर अंकेक्षण दल में विजय कुमार रवि, रवि शेखर , सुधीर कुमार पांडेय, बाल्की सिंह, संगीता देवी,vदीपा देवी। वहीं गारू प्रखंड कार्यालय से पर्यवेक्षक राजीव प्रसाद को भेजा गया। वहीं ज्यूरी सदस्य, पंसस सदस्य मीरा देवी, स्वयं सहायता समूह की सदस्य तेतरी देवी, मनरेगा मजदूर मनोज यादव,कमला देवी, कन्हाई सिंह,को बनाया गया। बैठक में कई मनरेगा मजदूर भी उपस्थित हुए।