Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

महुआडांड़ प्रखण्ड परिसर सभागार में जल जांच को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

महुआडांड़ प्रखण्ड परिसर सभागार में जल जांच को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में जल जांच को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्रखंड के सभी जल सहिया उपस्थित थे।सभी उपस्थित जल सहियाओं को जल जांच को लेकर प्रशिक्षण दिया गया कि किस तरह से जल को जांच किया जाए की पंचायत में कौन सा जल पीने लायक है या नहीं है अगर पिने लायक नहीं है तो इसे पिने लायक कैसे बनाया जाए ।यह प्रशिक्षण जिला से प्रशिक्षित जल सहिया पूनम निरु गिद्ध,जिवंती कूजूर मेरीस्तेला,के द्वारा दिया गया।साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित जल सहियाओं कीट के माध्यम से प्रैक्टिकल करके भी दिखाया गया दूषित जल को पीने लायक कैसे बनाया जाता है। वही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जल सहिया ओं के बीच जल जांच किट का भी वितरण किया गया। मौके पर एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद समेत प्रखण्ड के विभिन्न जल सहिया उपस्थित हुए।

 

Related Post