Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

आत्मा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन

आत्मा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत दो दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन पोटका प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत पोडाडीहा के खैरपाल गांव में आज से सुरु हुआ। इस कार्यक्रम में मसरूम उत्पादन के संबंध में जानकारी लैब टेक्नीशियन बिस्वजीत प्रमाणिक के द्वारा दी जा रही है। इसमें खैरपाल आजीविका महिला ग्राम संगठन के सदस्य द्वारा भाग लिया गया है। ए टी एम धर्मेन्द्र महतो द्वारा महिला समूह को जानकारी देते हुए कहा की मसरूम का उत्पादन कर के भी अच्छा आमदनी की जा सकती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बि आर पी माधुरी राना,सीनियर ए के ऐम दीजेन्द नाथ दास ,बैंक सखी सुनीता महापात्रा,सुरेश कुमार महापात्रा का योगदान रहा।

*पोटका/खैरपाल से रंजन दास कि रिपोर्ट*

Related Post