Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

गिरधारी बाबू की कमी समाज को खलेगी–अनिल मोदी।

जमशेदपुर-सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) एवं जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल मोदी नें जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल सरायवाला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।उन्होनें कहा कि गिरधारी बाबू का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।उन्होंने कहा कि गिरधारी बाबू हंसमुख ,मिलनसार ओर कर्मठ व्यक्तित्व के स्वामी थे।उनके निश्छल स्वभाव को हर कोई शिद्दत से याद करता है।उन्होंने सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में भी कोषाध्यक्ष एवं सचिव के रूप में सेवाएं दी।इसके अलावा समाज की दर्जनों संस्थाओं में उनका योगदान औऱ अवदान था।उनकी कमी समाज को खलती रहेगी।

Related Post