*पैसेंजर औऱ एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की माँग को लेकर स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया ज्ञापन*
बरवाडीह बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- प्रखंड की महिला समाजसेवी और पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद उम्मीदवार संतोषी शेखर के द्वारा आज स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी से मुलाकात करते हुए धनबाद रेल मंडल के डीआरएम के नाम मांग पत्र सौंपने का काम किया गया जहाँ मांग पत्र के माध्यम से बरवाडीह , केचकी ,औऱ छिपादोहर स्टेशन में पूर्व की तरह पलामू एक्सप्रेस के ठहराव की मांग के साथ साथ बरवाडीह में रांची – सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची – वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई वही लंबे समय से बंद पड़ी
बरकाकाना वाराणसी बीडीएम पैसेंजर के परिचालन फिर से शुरू करने माँग और देर शाम गोमो से बरवाडीह आने वाली पैसेंजर ट्रेन का सहसमय बरवाडीह लाने को लेकर भी ध्यान आकर्षित कराने का काम किया गया । वही 5 सूत्री मांगों को लेकर रेल मंत्री और स्थानीय सांसद को भी पत्र लिखने का काम किया गया है।