Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

जिप सदस्य| श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के अग्रह पर त्वरित करवाई हुई

पोटका के एक सुदूरवर्ती गाँव चंदनपुर का एक एवं गाँव – मानहाँड़ा एक दो जे.एस.एस.सी.(झारखण्ड स्टॉफ सिलेक्शन कॉमिसनर) परीक्षा की तैयारी किये छात्र परीक्षा में हिस्सा लेने हेतु फॉर्म फिलाफ की आज अंतिम तिथि में उस समय मायूस हो गये थे जब अनुमण्डल आवासीय नही बन पाने के कारण उनके ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रही थी तो उनके द्वारा पी.एल.वी.चयन कुमार मंडल को सुचना देकर सहयोग की अपील किया गया – पी.एल.वी. श्री मंडल द्वारा इनके संकट स्थिति के बारे में जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल को दी अन्ततः जिप सदस्या के आग्रह पर त्वरित कार्रवाई हुई एवं दोनों आवेदकों – जादू हेम्ब्रम, पिता – भोगान हेम्ब्रोम, गाँव – चंदनपुर एवं श्याम टुडू, पिता – फातु राम टुडू, गाँव – मानहाँड़ा दोनों का अनुमण्डल आवासीय प्रमाण पत्र अनुमण्डल धलभूम के कार्यालय से एक घण्टे के अंदर निर्गत हुआ। ऑनलाइन अनुमण्डल आवासीय प्रमाण पत्र प्राप्त कर जँहा दोनों अभ्यार्थी परीक्षा की आवेदन करने में सफल होने पर खुशी जाहिर किये वंही जिप सदस्या श्रीमती मंडल द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभ कामनाएँ दिये।

Related Post